Tarvinder Singh Marwah comment on Atishi: दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने नेता विपक्ष आतिशी पर बड़ा हमला किया है। बीजेपी विधायक ने सदन के बाहर मीडिया में बयान देते हुए कहा कि आतिशी तो अरविंद केजरीवाल से भी बड़ी झूठी हैं। बता दें आज दिल्ली की 8वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ है।
इससे पहले आतिशी ने बीजेपी सरकार पर सिख विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सीएम ऑफिस से बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाने का आरोप लगाया था। मीडिया में दिए बयान में बीजेपी विधायक ने कहा कि आतिशी को अपना मानसिक इलाज करवाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीएम ऑफिस से किसी भी महापुरुष की फोटो नहीं हटाई गई है।