आत्मा और मान-सम्मान के कारक ग्रह सूर्य का शास्त्रों में खास महत्व है। इसी वजह से उन्हें ग्रहों का राजा माना जाता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, बीते दिनों सूर्य देव ने मेष राशि में कदम रखा है, जहां पर वह 15 मई 2025 तक मौजूद रहेंगे। सूर्य के इस गोचर का प्रभाव कन्या राशि के आठवें भाव में पड़ेगा, जो उनके लिए शुभ नहीं रहेगा। जहां कुछ लोगों की सेहत खराब हो सकती है, वहीं कई जातक अपमानित महसूस करेंगे। अपने ही आपको नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा आर्थिक नुकसान होने की भी संभावना है। इसलिए पैसों का लेन-देन करते समय सतर्क रहें और कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें। हर फैसला सोच-समझकर लें।
15 मई 2025 से पहले कन्या राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि होगी। साथ ही अनावश्यक यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। हालांकि कुछ उपायों को नियमित करके सूर्य गोचर के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि जब तक सूर्य मेष राशि में है तब तक कन्या राशि के लोगों को किन-किन उपायों से लाभ हो सकता है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- 21 अप्रैल की रात मुरादें होंगी पूरी! 9 बजकर 9 मिनट पर करें ये काम और मांगें मन्नत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।