आज यानी 14 अप्रैल 2025 को प्रात: काल 3 बजकर 30 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य ने राशि परिवर्तन कर लिया है। इस समय सूर्य देव मेष राशि में मौजूद हैं। इससे पहले सूर्य मीन राशि में मौजूद थे। सूर्य की कृपा से व्यक्ति के मान-सम्मान, धन, खुशी, संबंधों और सेहत आदि में सुधार होता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, आज सूर्य गोचर से सबसे ज्यादा फायदा मीन राशि के लोगों को होने वाला है। जहां कुछ लोगों के परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा तो कई जातकों के रिश्ते भाई-बहनों से ठीक होने शुरू होंगे। उनका सहयोग प्राप्त होगा। इसके अलावा संपत्ति भी बढ़ेगी।
शुक्र और बृहस्पति के कारण दोस्तों का साथ मिलेगा और वो आपका मार्गदर्शन भी करेंगे। हालांकि इस माह में आपको अपने जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि मीन राशि के लोगों को अप्रैल माह में कौन-कौन सी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: 30 अप्रैल तक इन मामलों में सावधान रखें 12 राशियां, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।