Makar Rashifal 2025: साल 2025 का 9वां महीना यानी सितंबर ग्रह गोचर से भरा हुआ है। ऐसे में 12 राशियों के जातकों के जीवन में बदलाव आना पक्का है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस महीने शनि की राशि मकर के जातकों को कई ग्रहों की विशेष कृपा प्राप्त होगी। 15 सितंबर 2025 के बाद ग्रहों के राजकुमार बुध की कृपा से आपको नौकरी में तरक्की मिलेगी और आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रांसफर होने के भी योग बने हुए हैं। महीने के दूसरे भाग में मकर राशिवालों को सूर्य के कारण लाभ होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
वहीं, पूरे महीने गुरु यानी बृहस्पति ग्रह से लाभ मिलेगा, जबकि मंगल की कृपा से कारोबार में नए अवसर प्राप्त होंगे और विस्तार होगा। यदि आप अन्य ग्रहों के शुभ-अशुभ प्रभाव के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: सितंबर में इन राशियों पर होगी पैसों की बौछार, पंडित सुरेश पांडेय से जानें 12 राशियों की आमदनी का हाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।