Shiv Sena UBT Leader Kishore Tiwari: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो गई है। जहां एक ओर एनडीए ने 400 पार सीटों का लक्ष्य रखा है तो वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के नेता अलग ही दावे कर रहे हैं। इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता और प्रवक्ता किशोर तिवारी ने बड़ा ऐलान किया।
200 पार चले जाएं तो संन्यास ले लूंगा
न्यूज 24 के शो राष्ट्र की बात में उन्होंने कहा- महाराष्ट्र में से एक भी सीट यदि एनडीए ले जाए और देश में ये 400 पार वाले गलती से भी 200 पार चले जाएं तो मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा। हालांकि उनकी इस बात पर बीजेपी नेता जफर इस्लाम ने कहा कि किशोर तिवारी हवा में ये बातें कह रहे हैं। जमीनी हकीकत बिलकुल जुदा है। एनडीए को इस बार प्रचंड बहुमत मिलेगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। यहां 5 चरणों में चुनाव होगा।
पूरी बहस इस वीडियो में देखें…