Makar Rashifal 2025: शनिदेव को न्याय और कर्म का दाता माना जाता है, जो कि मकर राशि के स्वामी हैं। अगस्त माह के आखिरी हफ्ते में मकर राशिवालों के ऊपर शनि ग्रह का कुछ खास अच्छा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। ऐसें में इन्हें कई मामलों में सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र में असंतोष की भावना उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा वरिष्ठों से मतभेद और काम का दबाव रहेगा। इस समय जल्दबाजी में न तो नौकरी बदलें और न ही कोई बड़ा फैसला लें, नहीं तो आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। वहीं, कारोबारियों को शांत रहना होगा। साझेदारों से झगड़ा न करें। इस दौरान नई डील करना या कोई बड़ा निवेश करना भी मकर राशि के कारोबारियों के लिए शुभ नहीं रहेगा।
वहीं, सेहत के प्रति भी सावधान रहना होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि 31 अगस्त तक मकर राशिवालों को और किन-किन चीजों को लेकर सावधान रहना है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Yuti 2025: शुरू हुआ 3 राशियां का गोल्डन टाइम, बुध की राशि कन्या में बनी चंद्र-मंगल की युति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।