Dhanu Rashi Horoscope 2025: शनि देव को कर्मफल और न्याय का देवता माना जाता है, जिनका ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण दर्जा है। शनि देव समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करने के साथ-साथ वक्री और मार्गी चाल भी चलते हैं। इसके अलावा शनि की ढैय्या, साढ़ेसाती और दोष का भी राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ता है।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, साल 2025 में धनु राशि के जातकों के ऊपर 29 मार्च के बाद शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। इस दौरान धनु राशि के जातकों के ऊपर शनि गोचर और वक्री का भी अशुभ प्रभाव पड़ेगा, जिसकी वजह से वो मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। इसके अलावा कोई बड़ी दुर्घटना होने की भी संभावना है। यदि आप जानना चाहते हैं कि धनु राशि के जातकों को साल 2025 में किन-किन बातों का खास ध्यान रखना होगा, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: प्यार के मामले में सोमवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा? जानें लव राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।