---विज्ञापन---

Ambani से Shah Rukh, Salman और Aamir ने चार्ज की कितनी फीस? जश्न में जमाया था रंग

Shah Rukh Salman Aamir Khan Fees: अंबानी फंक्शन अटेंड करने के लिए और परफॉर्म करने के लिए रिहाना ने 74 करोड़ रूपए चार्ज किए थे। रिहाना के बाद शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की परफॉरमेंस चर्चा में बनी हुई है। इन तीनों से स्टेज पर परफॉरमेंस देने के लिए कितने करोड़ वसूल किए हैं ये इस वक्त पूरा देश जानना चाहता है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 5, 2024 19:48
Share :
अंबानी से तीनों खान ने ली कितनी फीस?

Shah Rukh Salman Aamir Khan Fees: अंबानी के जश्न में बॉलीवुड के तीनों खान साथ में स्टेज पर रंग जमाते हुए नजर आए थे। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को एक साथ डांस परफॉर्म करता देख पूरी दुनिया दंग रह गई। इन तीनों की फीस इतनी है कि इन्हें कोई भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर अपनी फिल्म में एक साथ नहीं ला सकता। लेकिन सिर्फ अंबानी ही हैं जिन्होंने इन तीनों सुपरस्टार्स को साथ लाने का काम कर दिखाया है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल हैं कि इन्होंने साथ आने के लिए कितने करोड़ चार्ज किए होंगे।

फिलहाल अभी उनकी फीस तो रिवील नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख पार्टी या शादी में एंटरटेन करने के लिए 3 से साढ़े 3 करोड़ वसूल करते हैं। तो सलमान खान की फीस 1 से डेढ़ करोड़ रूपए है। बात आमिर खान की करें तो वो कम ही शादी या पार्टी में एंटरटेन करते नजर आते हैं। वैसे कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि इन तीनों की बॉन्डिंग अंबानी से अच्छी है तो इन्होंने फंक्शन अटेंड करने की कोई फीस नहीं ली।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 05, 2024 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें