IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को दो धांसू मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान के रॉयल्स को धूल चटाई, तो दूसरे गेम में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली के दबंगों को 10 विकेट से रौंद डाला। राजस्थान की हार में भी यशस्वी जायसवाल के बल्ले से खूब गदर मचाया और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए ऑरेंज कैप को हासिल किया। हालांकि, चंद घंटों बाद ही यशस्वी के सिर से ऑरेंज कैप उतर गई।
दिन के दूसरे मुकाबले में साई सुदर्शन ने दिल्ली के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ करते हुए शतक जमा दिया और ऑरेंज कैप को भई अपने नाम कर लिया। 12 मैचों में 617 रन जड़कर सुदर्शन फिर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, शुभमन गिल 601 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। पर्पल कैप अभी भी प्रसिद्ध कृष्णा के सिर की शोभा बढ़ा रही है। कृष्णा 12 मैचों में कुल 21 विकेट निकाल चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।