TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

राशा थड़ानी को 19 साल में मिला कौन-सा टैग? 20 की दहलीज पर कदम रखने से पहले दिया ‘आइटम नंबर’

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का आज बर्थडे है। इस खास मौके पर सभी राशा को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। राशा लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं।

Rasha Thadani
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। राशा फैंस की चहेती बन चुकी हैं और इसलिए उनका चर्चा में रहना भी लाजिमी है। आज यानी 16 मार्च को राशा थडानी का बर्थडे है। इस खास मौके पर फैंस और राशा के चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी राशा की खूब चर्चा हो रही है।

आइटम नंबर से पॉपुलर

वहीं, अगर रवीना की लाडली राशा की बात करें तो राशा भी अपनी मां से कम नहीं हैं। जी हां, राशा ने अपने आइटम नंबर से ही बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात दे दी है। राशा का गाना 'ऊई अम्मा' अभी भी चर्चा में है और लोगों ने इसकी खूब सराहना भी की है। राशा को 19 साल की उम्र में ही राइजिंग स्टार का टैग भी मिल गया और अब वो आगे क्या-क्या करेंगी ये तो वक्त ही बताएगा? ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- एक तरफ ब्रेकअप, दूसरी ओर मौज-मस्ती, प्रियंका चाहर चौधरी का लेटेस्ट पोस्ट क्या?


Topics:

---विज्ञापन---