Ramchet Mochi News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सड़क किनारे छोटी सी दुकान चलाने वाले रामचेत मोची से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पिछले साल जुलाई महीने में मिले थे। जिसकी बहुत चर्चा हुई थी। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की जिला अदालत के बाहर छोटी-सी दुकान के सहारे रामचेत मोची बमुश्किल अपना गुजारा कर पाते थे। उस समय राहुल गांधी ने रामचेत मोची को जूता सिलने की एक मशीन और कुछ जरूरी सामान भेंट किए थे। अब रामचेत मोची की किस्मत पूरी तरह बदल चुकी है। रामचेत अब ‘रामचेत मोची’ नाम से खुद का ब्रांड शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी से सहयोग मांगा है। हाल ही में सांसद राहुल गांधी ने रामचेत मोची को मुंबई बुलाकर चमड़ा कारोबारी सुधीर कुमार से उनकी मुलाकात कराई थी।
पीछले महीने मोची रामचेत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस दौरान रामचेत के साथ उनके परिजन भी साथ थे। रामचेत मोची राहुल गांधी से मिलने दिल्ली आए थे, जहां वे प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी से भी मिले थे। मुलाकात के दौरान रामचेत ने बताया था कि वो दो दुकानों के मालिक बन गए हैं।