---विज्ञापन---

‘हर साल सोशल मीडिया चलाने वालों को देंगे एक लाख’…क्या सच है राहुल गांधी का ये वायरल वीडियो?

Bihar Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है। जहां लोकसभा प्रचार के लिए राहुल गांधी गए थे। लेकिन इस वीडियो के पीछे असली सच्चाई कुछ और ही सामने आई है। यानी वीडियो की असलियत सामने आई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 25, 2024 20:49
Share :
राहुल गांधी

Rahul Gandhis Bhagalpur Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी सोशल मीडिया पर समय बिताने वालों को एक लाख रुपये देने का वायदा करते दिख रहे हैं। 16 सेकेंड के वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि आज के समय में युवा सड़कों पर घूम रहे हैं। युवाओं को सरकार बनने के बाद साल के एक लाख यानी हर महीने 8500 रुपये दिए जाएंगे। राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं खटाखट पैसा युवाओं के खाते में जाएगा। लेकिन वे सिर्फ पारिवारिक जरूरत में इसका उपयोग कर सकेंगे। वीडियो में राहुल गांधी पीएम मोदी पर भी हमला करते नजर आ रहे हैं। कहते दिख रहे हैं कि कैसे पीएम मोदी ने हिंदुस्तान को बेरोजगारी का सेंटर बना रखा है।  आज देश में ऐसे हालात हैं कि किसी भी युवा से जाकर पूछते हैं, तो वह खुद को बेरोजगार बताता है। पूछने पर सिर्फ एक ही जवाब मिलता है कि कुछ नहीं करते। बेरोजगार युवा 7-7 घंटे तक सोशल मीडिया साइट्स पर अपना समय व्यतीत करने को मजबूर हैं। आखिर किस बात पर राहुल ये सब वायदा कर रहे हैं। वीडियो के पीछे सच्चाई क्या है, क्या यह फर्जी है? आइए जानते हैं पूरा मामला…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 25, 2024 08:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें