TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Video: 30 नवंबर तक मकर राशि के लोग नहीं बच पाएंगे राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से, जानें राशिफल और सावधानियां?

Precautions Taken In November 2025 By Capricorn: नवंबर का महीना कुछ राशियों के लिए सेहत, आर्थिक स्थिति और रिश्तों के लिहाज से अच्छा नहीं रहेगा, जिसमें मकर राशि के जातक भी शामिल हैं. चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं मकर राशि के राशिफल और नवंबर माह में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में.

Credit- News24 Graphics

Precautions Taken In November 2025 By Capricorn: ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह और केतु ग्रह का खास महत्व है. राहु को जहां भौतिक इच्छाओं, राजनीति, धन लाभ और महत्वाकांक्षाओं का कारक माना जाता है. वहीं, केतु ग्रह वैराग्य, मोक्ष, आत्मज्ञान और आध्यात्मिकता का प्रतिनिधित्व करता है. यदि किसी व्यक्ति के ऊपर इन दोनों ग्रहों की अशुभ दृष्टि पड़ती है तो उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासकर, पैसों की कमी, गृह क्लेश, खराब सेहत और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, नवंबर 2025 में मकर राशिवालों के जीवन पर राहु ग्रह और केतु ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ेगा. पूरे महीने राहु आपकी कुंडली के धर्म के स्थान में रहेगा, जबकि केतु मृत्यु के भाव में संचार करने वाला है. ऐसे में आपको कुछ बीमारियों का सामना करना पड़ेगा.

आपके सामने ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होंगी कि न चाहते हुए भी आपको कर्ज लेना पड़ेगा. इसके अलावा आप किसी मुकदमे में भी फंस सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि नवंबर माह में मकर राशिवाले कौन-कौन सी गलतियां करने से बचें तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Navpancham Drishti 2025: 26 नवंबर से शुरू होगा 4 राशियों का अच्छा समय, बनेगी शुक्र-गुरु की नवपंचम दृष्टि

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---