Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज पर इन दिनों सबकी नजरें टिकी हुई हैं। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए यहां रोजाना लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। लोग अपने निजी वाहनों के अलावा फ्लाइट्स, ट्रेनों और बसों के जरिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ को लेकर न्यूज24 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में 5 बड़े खुलासे हुए हैं। भगदड़ के बाद महाकुंभ के हालातों से आपको रूबरू करवाते हैं। प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर रिक्शा, ऑटो आदि बैन कर दिए गए थे।
अगर आपके पास भारी सामान है तो परेशानी होनी तय थी। प्रशासन ने त्रिवेणी संगम की ओर जाने वाला एक रास्ता खाली छोड़ रखा था। दूसरा रास्ता बंद कर दिया गया था। कुछ इलाकों में ट्रैफिक न के बराबर दिखाई दिया। अधिकतर जगह बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को रोक दिया गया था। वहां पर जमीनी हालातों के बारे में और जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…