Bihar News : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को बड़ी चुनौती दी। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार पर ज्यादा दबाव मत मनाए। मानसिक और शारीरिक के तौर पर नीतीश कुमार थक गए हैं। मानसिक तौर पर नीतीश कुमार की स्थिति नहीं है कि वे बिहार के मुख्यमंत्री बने रहे। नीतीश कुमार कैमरे में आकर बिना कागज देखे अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों का नाम बता दें तो वे अपना पूरा आंदोलन खत्म करके नीतीश कुमार के समर्थन में खड़े हो जाएंगे। नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के नाम और उनके विभाग नहीं बता सकते हैं तो उनसे क्या अपेक्षा की जाए। सिर्फ 8-10 महीने बचे हैं, उन्हें अब जाने दीजिए।