PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. पड़ोसी मुल्क खुद अपना मजाक बनवाने से बाज नहीं आता है. एक बार फिर एक तस्वीर सामने आई है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट की पोल खोलकर रख दी है. वायरल तस्वीर में पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम में पिच पर पंखे लगे हुए नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने प्रोटियाज टीम को 93 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी के मैदान पर ही खेला जाना है. अब इस मैदान की पिच गीली है, जिसको सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने पिच के दोनों ओर पंखे लगा डाले. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और पाकिस्तान क्रिकेट का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. यह पहला मौका नहीं है जब पड़ोसी मुल्क ने पिच को सुखाने के लिए पंखे की मदद ली है. इससे पहले 2024 में भी ऐसी ही फोटोज सामने आई थी. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.