22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में बहुत से बेगुनाहों ने अपनी जान गंवा दी। इस मामले पर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। न्यूज24 ने कश्मीर से वापसी कर रहे करीब 50 से 60 पर्यटकों से बातचीत की। उनका यही कहना था कि ‘घटनास्थल पर घटना के बाद तुरंत वहां पर पुलिस को और फोर्सेस को पहुंचने में टाइम लगा, लेकिन वहां से निकालने में मदद करने वाले, लोगों को बचाने वाले जिन कश्मीरियों ने साथ दिया, वह भी कश्मीरी मुसलमान थे। जानिए इस दौरान पर्यटकों के साथ कश्मीरियों का कैसा बर्ताव था?
न्यूज24 के रिपोर्टर राजीव रंजन ने जिन पर्यटकों से बात की उनमें से एक महिला ने कहा कि ‘वो कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी, तो वहां के दुकानदार ने उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी। दुकानदार ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि ‘यह जो घटना घटी है, इसके लिए हम माफी मांगते हैं।’ इसके अलावा, कश्मीरियों ने 2000 से ज्यादा लोगों की उस समय जान बचाई, जब वहां कोई फोर्स नहीं थी। इन्हीं लोगों ने पर्यटकों को एयरपोर्ट तक पहुंचाया, बहुत से टैक्सी वालों ने लोगों से पैसे भी नहीं लिए। यहां पूरी रिपोर्ट देखिए।
ये भी देखें: मिसाइल टेस्टिंग की तैयारी में पाकिस्तान, इस दिन अरब सागर क्षेत्र में होगा परीक्षण