India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार भिड़ंत हुई थी. भारत ने पाकिस्तान को तीनों ही मैच में हराया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता था. भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान से दूरी बनाकर रखी थी. भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ तक नहीं मिलाया था. ऐसे में अब खबर है कि महिला विश्व कप 2025 में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ हाथ नहीं मिलाएगी, जिस तरह एशिया कप में भारत के साथ हैंडशेक नहीं किया था ठीक उसी तरह अब भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तान का बॉयकॉट करेगी. महिला विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 5 अक्तूबर को होना है. भारत अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीत चुकी है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल