---विज्ञापन---

VIDEO: क्यों इन खिलाड़ियों को रिटेन कर फंसी मुंबई इंडियंस ! खुद ही मार ली है अपने पैर पर कुल्हाड़ी

मुंबई इंडियंस की टीम चार दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन करके बुरी तरह से फंस गई है। टीम ने सिर्फ रिटेंशन में ही 75 करोड़ रुपये उड़ा डाले हैं और पांच बार की चैंपियन मुंबई के पर्स में सिर्फ 45 करोड़ रुपये शेष हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 2, 2024 09:06
Share :
Hardik Pandya

Mumbai Indians Retention: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम ने सबसे मोटी रकम जसप्रीत बुमराह के लिए खर्च की है और उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया है। वहीं, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को भी टीम रिटेन करने में सफल रही है। हालांकि, भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर्स को रिटेन करके मुंबई बुरी तरह से फंस गई है।

क्या ढलान पर है विराट कोहली का टेस्ट करियर?

View Results

मुंबई ने खिलाड़ियों को रिटेन करने में ही अपने 75 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। अब टीम के पर्स में सिर्फ 45 करोड़ रुपये शेष हैं। चिंता की बात यह है कि मुंबई अब चाहकर भी अपने पुराने दमदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं कर पाएगी। ईशान किशन, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी जैसे स्टार प्लेयर्स मेगा ऑक्शन में उतरेंगे और इनके नामों पर बड़ी बोली लगती हुई दिखाई देगी। मुंबई के पास अब इतना बजट नहीं बचा है कि वह इन खिलाड़ियों पर ऑक्शन में दांव खेल सके।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 15 मिनट और 8 गेंदों में हो गया ‘खेल’, वानखेड़े में टीम इंडिया की फ्रंटफुट से बैकफुट पर पहुंचने की कहानी

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 02, 2024 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें