Mohammed Shami: आईसीसी टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन करते हैं। ऐसा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेकर फिर से साबित भी कर दिया। शमी का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने के बाद शमी ने कहा है कि जब आपको पता रहता है कि कप्तान और कोच दोनों आपके ऊपर भरोसा करते हैं तो आपके ऊपर दबाव नहीं रहता है। मैं हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं और करता रहूंगा। मैं खुद से बात करता हूं और अपने प्लान पर काम करता हूं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।