Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर अटकलें तेज हैं। अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं। या फिर जाएंगे भी तो कब जाएंगे। पहले कहा जा रहा है कि वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पर्थ रवाना हो सकते हैं, लेकिन बाद में बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि वो उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। बीसीसीआई चाहती है कि शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं और इसके लिए कुछ और मैच घरेलू क्रिकेट में खेलें।
उनको लेकर बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा, ‘सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का चयन जल्द किया जाएगा। अगर शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं जाते हैं तो मेरा मानना है कि वह बंगाल के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ शमी ने अब तक अपने करियर में 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.1 की औसत से 229 विकेट झटके हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।