मंगलवार का दिन पूरी दुनिया के शेयर मार्केट के लिए ठीक नहीं रहा। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान की वजह से अमेरिका और एशिया के शेयर मार्केट क्रैश हो गए। इस बयान के बाद ही एक तरफ अमेरिका का डाओ 900 अंकों की भारी गिरावट के साथ 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया तो वहीं दूसरी ओर नैस्डैक में ढाई साल की सबसे बड़ी गिरावट दिखी। नैस्डैक सवा सात सौ अंक टूटकर 6 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा भारतीय शेयर मार्केट में सेंसेक्स लगभग 400 प्वाइंट और निफ्टी लगभग 100 प्वाइंट गिर गया। आखिर डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि पूरी दुनिया का स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया।
दरअसल, रविवार को फॉक्स न्यूज के शो ‘सन्डे मॉर्निंग फ्यूचर्स विद मारिया बार्टिरोमोट’ में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था ‘एक बदलाव के दौर’ से गुजरेगी और उन्होंने मंदी की संभावना से भी इनकार नहीं किया। सीएनएन से बात करते हुए अमेरिप्राइज फाइनेंशियल के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट एंथनी सग्लिमबेन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के बयान ने निवेशकों को और भी ज्यादा परेशान कर दिया क्योंकि उन्होंने मंदी की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया।