Manthan 2025: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज से जब ये पूछा गया कि क्या दिल्ली सरकार का बजट अब सरप्लस में नहीं है? इस पर उनका जवाब था कि नहीं ऐसा नहीं है, आज भी दिल्ली का बजट सरप्लस में है जबकि बीजेपी की सरकार जिस राज्य में है वहां वह करोड़ों रुपये के घाटे में है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में जब पहली बार आप की सरकार बनीं थी तो सरकार का बजट 30 हजार करोड़ था और इस साल सरकार का बजट 77 हजार करोड़ है। सरकार को मुनाफा हो रहा है तभी तो बजट भी बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं आम आदमी पार्टी से बेहद खुश हैं। महिलाओं ने तो 2025 में दिल्ली में फिर आप की सरकार आने के बाद मिलने वाले 2000 रुपये पेंशन की प्लानिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला ने उन्हें बताया कि जो पेंशन उन्हें मिलेगा उसमें वह चांदनी चौक से 1000-1000 के दो सूट लाएंगी। इसके अलावा 100 रूपये के गोलगप्पे खाएंगी।
“महिला मुझसे बोली 1000-1000 के दो सूट लाऊंगी और 100 रूपये के गोलगप्पे खाऊँगी”
◆ दिल्ली सरकार में मंत्री @Saurabh_MLAgk ने #Manthan25 में सुनाया एक किस्सा #News24Manthan #Manthan2025 | @ArvindKejriwal @msisodia @gforgarima pic.twitter.com/5T0XI1xVJK
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) January 22, 2025