Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होना तय माना जा रहा है, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। इस बीच महाराष्ट्र चुनाव की तारीख ‘लीक’ हो गई है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
महाराष्ट्र में नवंबर के दूसरे हफ्ते में विधानसभा चुनाव हो सकता है। दो चरणों में वोट डाले जा सकते हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक आवास में चुनाव की तारीख को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव की डेट को लेकर लोगों में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। चुनाव आयोग राज्य में अपने समय पर विधानसभा चुनाव कराएगा। नवंबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव होने की उम्मीद है। 288 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराना बेहतर होगा।