Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘हाथ जेब से बाहर निकालो’, स्पीकर ने मंत्री को हड़काया, देखें Video

Parliament monsoon session 2024 : संसद में मानसून सत्र की कार्यवाही चल रही है। इस सत्र में मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विस्तार से चर्चा हो रही है। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने एक मंत्री को जमकर हड़काया।

स्पीकर ने सदन में मंत्री को हड़काया।
Parliament monsoon session 2024 : देश में संसद का मानसून सत्र चल रहा है, जहां पूर्णकालिक बजट पर चर्चा चल रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता बजट पर अपना-अपना तर्क दे रहे हैं। इस बीच लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला मंत्री पर भड़क उठे। उन्होंने मंत्री को हड़काते हुए कहा कि हाथ जेब से बाहर निकालो। आइए वीडियो में देखते हैं कि अध्यक्ष ने क्या कहा? लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के सांसद डॉ. सीएन मंजूनाथ सवाल जवाब कर रहे हैं। इस बीच ओम बिड़ला की नजर एक मंत्री पर पड़ी और उन्होंने हड़काते हुए कहा कि मंत्री जी हाथ जेब से बाहर निकालिए। मैं सदस्यों से आग्रह करता हूं कि हाथ जेब में डालकर सदन के अंदर मत आया कीजिए। हालांकि, ये मंत्री कौन हैं, इसे लेकर वीडियो में कुछ नजर नहीं आ रहा है। यह भी पढ़ें : Video: नोटबंदी पर बात करने से रोका तो MP ने स्पीकर से पूछा- 60 साल पहले वाले नेहरू पर बातें क्यों? लोकसभा में स्पीकर और सांसद में हुई बहस ओम बिड़ला के इस बयान पर सांसद शोर मचाने लगे। इस पर स्पीकर ने उन्हें चुप कराते हुए कहा कि आप बीच में क्यों बोल रहे हैं। आप क्या पूछना चाहते हो, मुझे बताओ। क्या आप हाथ जेब में डालना अलाउ करोगे। इस दौरान स्पीकर और सांसद के बीच तू तू मैं मैं हुई। यह भी पढ़ें : ‘ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना…’, अनुप्रिया पटेल ने ओम बिड़ला के लिए गाया फिल्मी गाना ओम बिड़ला ने सदस्यों से किया आग्रह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आगे कहा कि मैं सभी सदस्यों से दूसरा आग्रह करता हूं कि जब कोई सदस्य सदन में बोल रहा है तब दूसरा कोई सदस्य उसको क्रॉस करके सामने नहीं आएगा। वह पीछे जाकर बैठ जाए।


Topics:

---विज्ञापन---