Israel Hezbollah Row: हिजबुल्लाह लगातार इजराइल पर जोरदार हमले कर रहा है। एक मिनट में ही हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 30 मिसाइलें दागी हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को एक बजकर 27 मिनट पर जोरदार हमला किया गया है। अपर गलीली और वेस्टर्न गलीली इलाकों को हिजबुल्लाह ने टारगेट किया है। इससे एक दिन पहले इजराइली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की जगह लेने वाले हाशेम सफीद्दीन की मौत की बात सामने आई थी। उसकी मौत 19 दिन पहले हुए हमले में हुई थी।
माना जा रहा है कि इजराइल पर ताजा हमला हिजबुल्लाह ने उसकी मौत का बदला लेने के लिए किया है। इजराइल की हमास, हिजबुल्लाह से भीषण जंग चल रही है। वहीं, ईरान के साथ भी तनाव चरम पर है। पिछले दिनों हिजबुल्लाह के कई नेताओं को इजराइल ने ईरान में हमला करके मारा था। ताजा हमले को लेकर देखते हैं ये खास रिपोर्ट…