Israel-Hamas on Arbel Yehud: 15 महीने की लंबी जंग के बाद इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम हो गया है। इजराइल ने कई फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा करना शुरू कर दिया है। वहीं गाजा पट्टी के लोग फिर से अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं। हालांकि युद्ध का खतरा अभी पूरी तरह से नहीं टला है। खबरों की मानें तो हमास ने इजराइल की 4 महिला सैनिकों को रिहा कर दिया है, लेकिन इजराइली नागरिक अर्बेल येहुद अभी भी हमास के कब्जे में हैं।
इजराइल और हमास के बीच हुए समझौते की शर्तों के तहत सभी नागरिकों और सैनिकों को रिहा किया जाना है। मगर हमास ने येहुद को रिहा नहीं किया है। इस बात से खफा होकर इजराइल ने गाजा पट्टी की तरफ जाने वाली मेन रोड को ब्लॉक कर दिया है। वहीं हमास का कहना है कि अर्बेल जिंदा हैं और उन्हें अगले हफ्ते छोड़ा जाएगा। मगर इजराइल अपनी बात पर अड़ा हुआ है। बता दें कि अर्बेल को 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने अगवा किया था। उनके भाई की हत्या कर दी गई थी। अर्बेल के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो…