IPL 2025: भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला ही ब्लॉकबस्टर होने वाला है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ होगी। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन कई मायनों में खास होने वाला है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब प्लेयर्स को हर मैच खेलने के लिए मैच फीस दी जाएगी।
Iconic location 😍
Iconic trophy 🏆
🔟 captains all in readiness 💪---विज्ञापन---🥁 Let #TATAIPL 2025 begin 🥁 pic.twitter.com/23Nry0ZSyk
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2025
---विज्ञापन---
इसके साथ ही यह पहला मौका है, जब एक सीजन में पांच टीमों के कप्तान बदले हैं। श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम की बागडोर ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी है। वहीं, अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे, तो अजिंक्य रहाणे केकेआर की कैप्टेंसी करते हुए दिखाई देंगे। रजत पाटीदार ने आरसीबी को अपना कप्तान नियुक्त किया है। यह पहला मौका है, जब लीग में 9 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम की कमान भारतीय कप्तानों के हाथों में सौंपी है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।