IPL 2025: आईपीएल 2025 की जंग अब काफी रोमांचक हो चली है। बीते दिन दो मुकाबले खेले गए, जिसमें से पहला मैच गुजरात टाइटंस तो दूसरे में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की। टॉप-4 टीमों की बात करें तो पहले पर गुजरात टाइटंस, दूसरे पर दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे पर पंजाब किंग्स और चौथे पर लखनऊ सुपर जायंट्स है। इन टीमों का प्लेऑफ खेलना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि प्लेऑफ की दावेदार आरसीबी, केकेआर और मुंबई इंडियंस भी है।
दूसरी तरफ अब राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की रेस काफी मुश्किल मानी जा रही है, इन टीमों की अब प्लेऑफ से विदाई होती हुई दिखाई दे रही है। राजस्थान रॉयल्स के 8 मैच हो चुके हैं, जिसमें से टीम को महज 2 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा सीएसके और हैदराबाद को 7-7 मैचों में 2-2 जीत ही मिल पाई है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….