IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो चली है। गुजरात टाइटंस ने आखिरी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को धूल चटाई। इस जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिया है। बचे हुए छह मैचों में से 2 मुकाबले में मिली जीत शुभमन गिल की सेना को अंतिम चार में पहुंचा देगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स भी बेहतरीन पोजीशन पर मौजूद है और टीम के 10 पॉइंट हो चुके हैं। आरसीबी भी प्लेऑफ में जगह बनाने की ओर से तेजी से बढ़ रही है।
हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंतिम चार में पहुंचना अब बेहद मुश्किल हो चला है। सीएसके को बचे हुए छह में से 6 मैचों में जीत का स्वाद चखना होगा तभी टीम प्लेऑफ में जा पाएगी। कुछ ऐसा ही हाल सनराइजर्स हैदराबाद का है। 7 मैचों में से एसआरएच को सिर्फ 2 में ही जीत नसीब हुई है। अगर आप टीम को प्लेऑफ में जाने का सपना पूरा करना है, तो पैट कमिंस की सेना को बचे हुए मैचों में जोरदार खेल दिखाना होगा। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।