IPL 2025: 74 मैचों का रोमांच और 2 महीने तक नॉन स्टॉप क्रिकेट। आईपीएल 2025 का घमासान 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रोमांच से भरा होगा, क्योंकि इस बार हर टीम कागज पर काफी संतुलित दिखाई दे रही है। ऋषभ पंत पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे, तो केएल राहुल आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रंग जमाते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ होगी। वहीं, ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 18 मई को खेला जाना है। प्लेऑफ मैचों की शुरुआत 20 मई से होगी। कुल 10 टीमों को पांच-पांच के ग्रुप में बांटा गया है। आगामी सीजन का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, ए-प्लस कैटेगरी में सिर्फ इस खिलाड़ी का नाम
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान क्यों नहीं था कोई PCB अधिकारी? ICC ने किया साफ