Team India Internal Fight Rohit Sharma vs Hardik Pandya: भारतीय टीम के अंदर पिछले कुछ दिनों से कप्तानी के लिए दो नाम सामने आते दिखते हैं। कभी रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की बात होती है तो हार्दिक पांड्या भी एक ऑप्शन के रूप में रहते हैं। टीम इंडिया से यह कप्तानी की कलह आईपीएल तक पहुंची और रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान बना दिया गया। उसके बाद अब खबरें हैं कि रोहित और हार्दिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों के एक दूसरे को अनफॉलो करने की भी खबरें हैं। इसके अलावा ईशान किशन की भी नाराजगी की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि ईशान जितेश के सेलेक्शन से नाराज थे। इतना ही नहीं ईशान इन दिनों हार्दिक पांड्या के साथ टीम इंडिया से अलग ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसी के बाद अटकलें ऐसी हैं कि क्या टीम इंडिया के अंदर फूट पड़ गई और टीम दो गुट में बंट गई? वीडियो में देखें आखिर क्या है इसका पूरा सच:-
---विज्ञापन---
क्या दो गुट में बंट गई टीम इंडिया? वर्ल्ड कप और IPL से पहले भारतीय टीम में फूट की अटकलें
Team India Internal Fight Rohit Sharma vs Hardik Pandya: भारतीय टीम के अंदर अब दो गुट बंटने की खबरें सामने आने लगी हैं।
First published on: Feb 08, 2024 10:58 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें