India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में आज यानी 23 जुलाई से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर 3 अपडेट सामने आए हैं। करुण नायर मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं, जबकि उनकी जगह नंबर-3 पर एकबार फिर से साईं सुदर्शन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। पहले मैच में साईं सुदर्शन खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन उसके बाद उनको लगातार दोनों मैचों में बाहर बैठना पड़ा था, वहीं करुण नायर का अभी तक इस सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते उनका मैनचेस्टर टेस्ट से पत्ता कट सकता है।
दूसरी तरफ तेज गेंदबाज आकाशदीप चोटिल हैं और वे इस मैच से बाहर रह सकते हैं। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में अंशुल कंबोज को शामिल किया जा सकता है। इस दौरे के लिए पहले अंशुल कंबोज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा नीतीश रेड्डी को भी इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….