Pakistan Ravi river Water stopped: भारत से पाकिस्तान जाने वाले रावी नदी के पानी को रोक दिया गया है। दरअसल, साल 1960 में विश्व बैंक की अगुवाई में ‘सिंधु जल संधि’ हुई थी। इस संधि के तहत रावी नदी के पानी पर भारत का अधिकार है। जानकारी के अनुसार इंडिया पिछले करीब 45 साल से यहां रावी नदी पर बांध का निर्माण कर रहा था। अब यह बांध बनकर तैयार हो चुका है, जिसके बाद संधि में मिले अधिकार के तहत पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोका दिया गया है।
पाकिस्तान की बढ़ेगी परेशनी
बांध नहीं होने के चलते पिछले कई सालों से भारत के पानी का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान जा रहा था। यहां आपको बता दें कि सिंधु जल संधि के अनुसार ब्यास, रावी और सतलुज के पानी पर भारत का पूरा अधिकार है। इस संधि में स्पष्ट कहा गया है कि पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में चिनाब, सिंधु और झेलम नदी आती हैं। अब पानी बंद होने से पाकिस्तान की दिक्कत बढ़ेगी। खासतौर पर गर्मियों के दिनों यहां पानी किल्लत हो सकती है।