Umran Malik: अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को थर्राने वाले भारत के पेस सनसनी उमरान मलिक फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उमरान ने अपने पेस के दम पर ही आईपीएल में सुर्खियां बटोरी, जहां उन्होंने लगातार 150 किमी/घंटा की स्पीड से बॉलिंग की। उमरान के पास बेशक स्पीड है, लेकिन लाइन-लेंथ ना होने की वजह से वो अकसर महंगे भी साबित होते हैं।
ज्यादा तेज गेंदबाजों की तरह उमरान के लिए भी फिटनेस एक बड़ी समस्या रही है। इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 10 वनडे और आठ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उमरान से अब न्यूज 24 ने एक्सक्लूसिव बात की, जहां उन्होंने नेशनल टीम में वापसी को लेकर बात की है। उन्होंने यहां अपनी चोट को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: मैदान पर आपस में ‘भिड़’ गए दो दिग्गज, एक-दूसरे को चिढ़ाने में नहीं छोड़ी कोई कसर; देखें VIDEO