IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर एक्सपोस हो गया। न्यूजीलैंड के मजबूत बॉलिंग अटैक के आगे इंडियन बैटर्स ने दुबई में आसानी से घुटने टेक दिए। रोहित-कोहली तो फ्लॉप रहे ही इसके साथ ही शुभमन गिल का बल्ला भी कीवी टीम के खिलाफ खामोश रहा। श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की ओर से अकेले लड़ाई लड़ी और उन्होंने 79 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, अय्यर को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया।
Matt Henry’s sizzling 5️⃣-wicket haul rattled India in Dubai 💪#ChampionsTrophy #NZvIND ✍️: https://t.co/F2UBD2cv49 pic.twitter.com/eMIj0OBzyb
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 2, 2025
शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने, तो कप्तान रोहित 15 रन बनाने के बाद चलते बने। विराट कोहली को पॉइंट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने धांसू कैच लपकते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, केएल राहुल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजों के इस फ्लॉप शो ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन को बढ़ा दिया है।