IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर हो रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड (151) और स्मिथ (101) ने शानदार शतक बनाया है। इन दोनों की बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया को वापसी का कोई भी मौका नहीं मिला। वहीं, इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराश किया है।
इस लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद सिराज का है। सिराज में 22.2 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 97 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया। इस दौरान उनका इकॉनोमी 4.30 का था। टेस्ट क्रिकेट में इसे बेहद खराब इकॉनोमी माना जाता है। आकाश दीप ने भी तीसरे टेस्ट मैच में निराश किया। उन्होंने 24. 4 ओवर में 78 दिए। इस दौरान उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। वहीं, इस टेस्ट मैच के लिए जडेजा को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 16 ओवर में 76 रन दिए। इस दौरान उनका इकॉनमी 4.80 का रहा। उन्हें भी कोई भी सफलता नहीं मिली। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: