IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अभी तक 7 विकेट खोकर 405 बना लिए हैं। इस मैच में टीम इंडिया की वापसी अब बेहद मुश्किल लग रही है । ऐसे में अगर टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में हार जाती है तो उनकी WTC के फाइनल में जगह बनाने की राह और ज्यादा मुश्किल हो जाएगी। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया WTC के फाइनल में जगह बना सकती है।
इसके लिए टीम इंडिया को अगले दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। अगर इन दोनों में से कोई भी मैच ड्रॉ हो जाता है या ऑस्ट्रेलिया मैच जीत लेती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो जाएगी। अगर भारत दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक मैच ड्रॉ खेल ले। अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को दोनों मैचों में हरा देती है तो भी भारत फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। अधिक जानकरी के लिए देखें वीडियो: