IIFA अवार्ड्स 2025 में कई आइकोनिक मोमेंट हुए। राजस्थान से सेलेब्स कि तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। वहीं, अब रिवील हो गया है कि आईफा में किसे सबसे महंगा कमरा मिला था। सितारों के ऐशो आराम में पानी की तरह पैसा बहाया गया है। शाहरुख के लिए फाइव स्टार होटल का पूरा फ्लोर बुक किया गया था। करीना बच्चों के साथ रॉयल मैजेस्टिक स्वीट में ठहरी थीं। पिंक सिटी में सितारों के ठाट भाट देखने लायक थे। सभी स्टार्स अलग-अलग फाइव स्टार होटल्स के सबसे महंगे कमरों में ठहरे।
किसी को दो तो किसी ने तीन दिन लग्जरी फाइव स्टार होटल्स में डेरा जमाने का मौका मिला। जयपुर के जिन स्वीट्स को रिजर्व किया गया, उनकी कीमत 90 हजार से लेकर 2600000 तक है। बताया जा रहा है कि सबसे महंगा स्वीट करीना कपूर को मिला था। रॉयल्टी के मामले में बेबो किंग खान से भी आगे निकल गईं। करीना के लिए होटल का रॉयल मैजिस्टिक स्वीट रिजर्व किया गया। शाहरुख खान जयपुर के होटल हयात रिजेंसी में रुके थे। शाहरुख के लिए होटल का प्रेसिडेंशियल स्वीट रिजर्व किया गया, जिसका एक रात कर रेंट 2250000 है।