---विज्ञापन---

IIFA 2025 में किसे मिला था सबसे महंगा कमरा? कोई प्रेसिडेंशियल स्वीट तो कोई रॉयल मैजिस्टिक स्वीट में ठहरा

IIFA अवार्ड्स 2025 में किसबॉलीवुड सेलेब को सबसे महंगा कमरा ठहरने को मिला था? वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि वो शाहरुख खान नहीं हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 11, 2025 19:21
Share :
IIFA Awards 2025 File Photo

IIFA अवार्ड्स 2025 में कई आइकोनिक मोमेंट हुए। राजस्थान से सेलेब्स कि तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। वहीं, अब रिवील हो गया है कि आईफा में किसे सबसे महंगा कमरा मिला था। सितारों के ऐशो आराम में पानी की तरह पैसा बहाया गया है। शाहरुख के लिए फाइव स्टार होटल का पूरा फ्लोर बुक किया गया था। करीना बच्चों के साथ रॉयल मैजेस्टिक स्वीट में ठहरी थीं। पिंक सिटी में सितारों के ठाट भाट देखने लायक थे। सभी स्टार्स अलग-अलग फाइव स्टार होटल्स के सबसे महंगे कमरों में ठहरे।

किसी को दो तो किसी ने तीन दिन लग्जरी फाइव स्टार होटल्स में डेरा जमाने का मौका मिला। जयपुर के जिन स्वीट्स को रिजर्व किया गया, उनकी कीमत 90 हजार से लेकर 2600000 तक है। बताया जा रहा है कि सबसे महंगा स्वीट करीना कपूर को मिला था। रॉयल्टी के मामले में बेबो किंग खान से भी आगे निकल गईं। करीना के लिए होटल का रॉयल मैजिस्टिक स्वीट रिजर्व किया गया। शाहरुख खान जयपुर के होटल हयात रिजेंसी में रुके थे। शाहरुख के लिए होटल का प्रेसिडेंशियल स्वीट रिजर्व किया गया, जिसका एक रात कर रेंट 2250000 है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 11, 2025 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें