IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ होगी। स्टार प्लेयर्स के साथ-साथ इस सीजन कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं, जिनके प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वैभव सूर्यवंशी का है। 13 साल के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। वैभव को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाना जाता है।
मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हुए नमन धीर आईपीएल 2025 में किस तरह का प्रदर्शन दिखाएंगे यह भी देखना दिलचस्प होगा। नमन की गिनती आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर की जाती है और वह एमआई के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। वहीं, इस सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेलने जा रहे नेहल वढेरा के प्रदर्शन पर भी हर किसी की नजरें रहेंगी। नमन ने पिछले सीजन अपनी काबियित का नमूना पेश किया था। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो।