Huma Qureshi Brother Death: हुमा कुरैशी के भाई आसिफ कुरैशी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है। एक्ट्रेस के परिवार में मातम पसर गया है। भतीजे की हत्या के बाद हुमा कुरैशी के पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। खुशियों के दिन से पहले ही कुरैशी फैमिली में तूफान आ गया है। आसिफ की हत्या से पूरे देश में हलचल मची हुई है। हुमा के पिता अपने भतीजे के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पुलिस भी 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद से हुमा का परिवार सुर्खियों में आ गया है। हुमा के पिता सलीम 45 साल से अपना बिजनेस संभाल रहे हैं।
दिल्ली के स्पेशल मुगलाई खाने के फेमस रेस्टोरेंट चेन का नाम एक्ट्रेस के पिता के नाम पर ही है। सलीम ने कम उम्र में इस बिजनेस की शुरुआत की थी। उन्होंने एक जगह किराए पर ली थी और सिर्फ कबाब बेचकर अपनी जर्नी शुरू की थी। उसके बाद उन्होंने कस्टमर्स को कबाब की रेसिपी भी बतानी शुरू कर दी। देखते ही देखते उनका काम चल पड़ा। आपको बता दें, हुमा बताती हैं कि उनके पिता हर मुश्किल वक्त में उनका सपोर्ट करते हैं। वहीं, हुमा की मम्मी हाउसवाइफ हैं। हुमा के तीन भाई हैं, साकिब सलीम को तो सभी जानते है। उनके अलावा उनके दो भाई बहन और हैं जो पिता का बिजनेस ही संभाल रहे हैं।