---विज्ञापन---

T20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, IPL और PSL में बन गया महारिकॉर्ड!

IPL 2025: 12 अप्रैल की तारीख टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गई। आईपीएल और पीएसएल में खेले गए मैचों में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Apr 13, 2025 15:09
Share :
IPL 2025

IPL 2025: 12 अप्रैल की तारीख टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यादगार बन गई। एक तरफ आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में रनों का अंबार लगा, तो पीएसएल में भी बल्लेबाजों ने खूब कोहराम मचाया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 245 रन लगाए। इस लक्ष्य को हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 141 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली।

वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 234 रन टांगे। 235 रनों के टारगेट को कराची किंग्स ने 6 विकेट खोकर चेज कर डाला। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक ही दिन में 220 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दो बार चेज हो गया हो। हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर सफलतापूर्वक चेज किया। अभिषेक ने अपनी आतिशी बैटिंग से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 13, 2025 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें