Haryana Assembly Election Result 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल्स को गलत साबित करते हुए भाजपा ने एक बार फिर जीत हासिल कर ली है। राज्य में भगवा दल की यह लगातार तीसरी जीत है। शुरुआती रुझानों में हारती दिख रही भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए सबको चौंका दिया। भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस 36 सीटों पर सिमट गई। बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 का है।
उधर, एग्जिट पोल्स और शुरुआती रुझानों में आसानी से बहुमत पाती दिख रही कांग्रेस ने इस हार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने हार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और कहा है कि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ की गई है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा की हरियाणा में जीत लोकतंत्र की हार है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भाजपा को राज्य में तो जीत मिली है लेकिन पार्टी के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। पूरी स्थिति समझने के लिए देखिए यह स्पेशल वीडियो।