Farmers Protest : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। इस बीच किसान भी मौन हैं। इसे लेकर अब सवाल उठा रहा है कि क्या किसान आंदोलन खत्म हो गया है? आइए जानते हैं कि आपके सवालों के जवाब।
किसान आंदोलन ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा है, जहां सबके मन में सवाल उठ रहा है कि आगे क्या होगा। पिछले दिनों पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर एक किसान शुभकरण की मौत हो गई थी। बाद में पंजाब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। शुभकरण का आज अंतिम संस्कार हुआ। इस वक्त सरकार भी मौन है। सरकार आश्वस्त है कि किसान जहां बैठे हैं, वहां से आगे नहीं बढ़ नहीं सकते हैं। अब आगे का क्या प्लान होगा? इसे लेकर किसान मंथन करेंगे। हो सकता है कि अब किसान पंजाब में अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन कर सकते हैं।