PM Modi Mobile Phone Unlimited Data Scheme: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। शनिवार को चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया है। हालांकि इस बीच एक खबर भी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने फ्री स्मार्टफोन और तीन साल तक अनलिमिटेड डेटा देने का ऐलान किया है।
हैक हो सकता है मोबाइल
ये खबर पूरी तरह से फेक है। खास बात यह है कि इस खबर को कई यूट्यूब चैनल भी शेयर कर रहे हैं। दरअसल, ये पूरा मामला स्कैम है। ऐसा लोगों को फंसाने के लिए किया जा रहा है। स्कैमर्स की ओर से लोगों को लिंक भी भेजा जा रहा है, जिस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही जा रही है। लिंक पर क्लिक करने पर ये आपको थर्ड पार्टी लिंक पर लेकर चला जाता है। जहां डेटा हैक हो जाता है। लोगों से बैंक अकाउंट की भी जानकारी ली जा रही है। यदि आप इस तरह का कोई भी लिंक देखें तो उस पर क्लिक न करें।