उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार को 8 साल पूरे हो गए है। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के 8 पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मालूम हो कि बीते दिनों कांग्रेस की तरफ से नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसने इस बात पर मोहर भी लगा दी। माना जा रहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रही है।
इसको लेकर कांग्रेस ने नए जिला अध्यक्षों को पूरा प्लान समझाया है। कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट को लेकर यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस ने इन पदों में से 64 प्रतिशत नियुक्तियां SC, ST, OBC और महिलाओं की है।