---विज्ञापन---

क्‍या आपने देखा राहुल गांधी का नया लुक? नई ड्रेस में संसद पहुंचे, देखें Video

Lok Sabha News: देश की संसद में आज नया इत‍िहास ल‍िखा गया। पहली बार लोकसभा स्‍पीकर पद के ल‍िए मतदान कराने की जरूरत पड़ गई। हालांक‍ि बाजी एनडीए ने मारी, लेक‍िन व‍िपक्ष ने टेंशन जरूर दी। इस बीच राहुल गांधी एक बार फ‍िर चर्चा में हैं।

Edited By : Amit Kumar | Updated: Jun 26, 2024 11:47
Share :
Rahul Gandhi

लोकसभा में स्‍पीकर पद का चुनाव हो गया है। ध्‍वन‍िमत से एनडीए ने जीत हास‍िल की और एक बार ओम ब‍िरला लोकसभा स्‍पीकर चुने गए। हालांक‍ि व‍िपक्ष की ओर से के. सुरेश ने दावेदारी जरूर पेश की, लेक‍िन पर‍िणाम वही हुआ, ज‍िसका अंदाजा था। ओम ब‍िरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्‍पीकर चुने गए।

इस बीच राहुल गांधी ने संसद भवन में एंट्री करते वक्‍त सभी का ध्‍यान जरूर खींचा। लंबे समय से सफेद टी-शर्ट में द‍िखाई देने वाले कांग्रेस नेता राहुल इस बार अलग अंदाज में द‍िखे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने गर्मी हो या कड़कड़ाने वाली सर्दी सफेद टी-शर्ट ही पहनी लेक‍िन इस बार मामला बदल गया। देखें ये खास वीड‍ियो..

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Amit Kumar

First published on: Jun 26, 2024 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें