Chandra Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों का उल्लेख किया है। नवग्रहों की अपनी खासियत है, जिनका व्यक्ति के जीवन से जुड़ी किसी न किसी चीज व पहलू से संबंध होता है। चंद्र को नवग्रहों का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जिसका संबंध व्यक्ति की सेहत से भी है। जिन लोगों की कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के होने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर व्यक्ति को मानसिक तनाव रहता है। आए-दिन सर्दी-जुकाम हो जाता है। बात-बात पर मन बेचैन होने लगता है। छोटी-छोटी बातों पर दिल घबराने लगता है और याददाश्त कमजोर होने लगती है। इसके अलावा व्यक्ति को दिल और फेफड़ों की बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है।
हालांकि, शास्त्रों में चंद्र ग्रह को मजबूत करने के भी कई उपाय बताए गए हैं। यदि आप चंद्र दोष से बचने के आसान लेकिन प्रभावशाली उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Numerology: इन तिथियों पर जन्मे लोगों को माना जाता है सबसे ज्यादा खतरनाक, मतलब के लिए करते हैं दोस्ती
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।