Champions Trophy 2025: 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-ऑक्टेन मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चोट लग गई है। हालांकि फैंस तब हैरान रह गए जब एक्स पर एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें कोहली अपने बाएं पैर पर बर्फ की थैली लगाए हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद ये आशंका लगाईं जा रही है कि उन्हें चोट लग गई है।
इस तस्वीर में वो बर्फ की थैली लगाए हुए चलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी विराट कोहली काफी ज्यादा ट्रेनिंग की थी। ऐसे में इस बात की उम्मीद बेहद कम हैं कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली फ्लॉप हो गए थे। ऐसे में वो अब पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: