ICC Champions Trophy 2025: बुधवार से चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है, जहां टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करेगी। 19 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा। ऐसा पहली बार होगा, जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट का 16 चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इसमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत नौ भाषाएं शामिल हैं। फैंस टीवी पर चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों का मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर ले जाएंगे। इस दौरान फैंस हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में मैच को मजा ले पाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।